बिहार के ताजा खबरेंराज्य

युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

जनपथ न्यूज़ पटना. राजधानी में गुरुवार शाम बेखौफ अपराधियों ने एक युवक को पहले चाकू मारा और फिर पत्थर से कुचलकर उसकी हत्या कर दी। घटना मालसलामी थाना क्षेत्र की है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है।
आपसी विवाद में हत्या की आशंका
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक का किसी युवक से कई दिनों से विवाद चल रहा था। इसी विवाद को लेकर हत्या की आशंका है। मृतक की पहचान माधवमिल मोहल्ला निवासी स्व. लक्ष्मी चौधरी के बेटे कल्लू के रूप में हुई है। युवक की दिनदहाड़े हत्या से इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आरोपियों की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है।

Loading

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button