बिहार के ताजा खबरेंराज्य

छोटे भाई का दाह संस्कार करने जा रहे बड़े भाई की करंट से घाट पर मौत, तीसरा भाई भी जख्मी

जनपथ न्यूज़ खगड़िया.  छोटे भाई के दाह संस्कार में जा रहे बड़े भाई की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि इसी हृदयविदारक घटना में तीसरे भाई व भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गए।
मामला खगड़िया जिले के गोगरी थाना क्षेत्र के गोगरी भेलवा घाट पर रविवार दोपहर 12 बजे की है। बड़े भाई उमेश यादव (45 वर्ष) अपने छोटे भाई का शव दाह संस्कार के लिए ले जा रहे थे, इसी दौरान उनके कंधे पर रखी बांस की चचरी वहां लटक रहे बिजली तार के संपर्क में आ गई। देखते ही देखते वे करंट से झुलस गए और उनकी मौत हो गई। वहीं घायल तीसरे भाई व भतीजे को गंभीर हालत में इलाज के लिए गोगरी रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दोनों अब खतरे से बाहर हैं।
घर से महज 4 सौ मीटर दूर हुई घटना
जानकारी के अनुसार गोगरी पंचायत के गोगरी कुंडी वार्ड-2 निवासी रामदेव यादव के छोटे बेटे उमन यादव (32 वर्ष) की मौत रविवार अलसुबह बीमारी की वजह से हो गई थी। दाह संस्कार के लिए परिजन व ग्रामीण शव लेकर भेलवा घाट जा रहे थे। घर से महज 4 सौ मीटर दूर गोगरी शिव मंदिर के पास पहुंचते ही शव यात्रा में शामिल मृतक के बड़े भाई उमेश यादव के कंधे पर रखी चचरी लटक रहे हाइटेंशन तार के संपर्क में आ गई। जिससे करंट लगने से उनकी मौत हो गई।
वहीं, भाई को करंट से झुलसता देख बचाने के लिए दौड़े तीसरे भाई और भतीजे भी करंट की चपेट में आ गए। हालांकि वहां मौजूद लोगों की सूझबूझ से तीसरे भाई और भतीजे को बचा लिया गया। घटना के बाद घाट पर चीत्कार मच गई और देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना से आक्रोशित लोग बिजली विभाग को कोस रहे थे। मौके पर मौजूद पूर्व मुखिया वकील यादव सहित अन्य ग्रामीण परिजनों को सांत्वना देते हुए नियति को कोस रहे थे और ढाढस बंधा रहे थे।
तेज गति से नहीं हो रहे हैं तार हटाने के काम, विभाग को लोगों ने कोसा
उल्लेखनीय है कि पूरे जिले में बिजली के तार को बदलने का काम तेज गति से किये जाने का दावा किया जा रहा है। इसके बाद भी विभाग की ओर से काम में तेजी नहीं लाया जा रहा है। यही कारण है कि लोग असमय ही काल के गाल में समा रहे हैं।
कई बार विभाग को हाई टेंशन तार का मामला भी भास्कर में प्रमुखता से उठाया है। लेकिन विभाग के अधिकारियों की नींद नहीं खुली। युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी ने कहा कि बिजली विभाग अपने काम ठीक से नहीं करती है अब आंदोलन किया जाएगा। इधर बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता मदन कुमार ने बताया कि पूरे जिले में बिजली के तार को बदलने का काम तेज गति से किया जा रहा है। फिर भी अभी लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है।
तीसरे भाई व भतीजे का गोगरी के रेफरल अस्पताल में चल रहा इलाज
गोगरी में इस घटना के बाद घायल एक अन्य भाई विरोज यादव तथा भतीजा ज्योतिष कुमार को लोगों ने रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दोनों का इलाज चल रहा है। अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चंद्रप्रकाश ने बताया कि घायलों का इलाज किया जा रहा है, उनकी हालत खतरे से बाहर है।
गोगरी जीएन बांध चौक स्थित शिव मंदिर चौराहा व्यस्त चौराहा है। यहां से छोटे-बड़े वाहनों से लेकर लोगों का आवागमन हर वक्त होता है। मगर बिजली विभाग की लापरवाही यह है कि इस मार्ग पर नग्न हाइटेंशन तार लटक रहा है, जिसे देखने वाला कोई नहीं है। पूर्व मुखिया व स्थानीय लोगों ने बताया कि विभाग को कई बार कवर्ड तार लगाने का आग्रह किया गया, लेकिन अधिकारी नजरअंदाज करते रहे। अगर कवर्ड तार लगा दिया गया होता तो यह घटना नहीं होती। परिजनों तथा ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों से उचित मुआवजे की मांग की है।

Loading

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button