मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर के मामा को सीबीआई ने हिरासत में लिया

जनपथ न्यूज़ मुजफ्फरपुर. सीबीआई के लिए बालिका गृह मामले के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर की करीबी मधु की गिरफ्तारी बड़ी चुनौती बन गई है। मंगलवार को सीबीआई की टीम ने मधु के बहन के ससुराल झंझारपुर के लंगड़ा चौक स्थित आवास पर छापेमारी की। ब्रजेश की संस्था में एकाउंटेंट रहे केपी गुप्ता से भी सीबीआई पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही सीबीआई ने ब्रजेश ठाकुर के मामा रामानुज ठाकुर को भी हिरासत में लिया है। उसके साथ सीबीआई की टीम ने समस्तीपुर स्थित कार्यालय की तलाशी ली है।
रामानुज ठाकुर ब्रजेश के प्रेस में कार्यरत बताए जा रहे हैं। सीबीआई अधिकारियों ने हिरासत में लिए गए चकबासू के कृष्णा राम को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए न्यायालय से रिमांड पर ले लिया है। सीबीआई की अलग-अलग टीम मामले में कार्रवाई कर रही है। बालिका गृह में चार किशोरियों की मौत हुई थी। जबकि नगर थाने में दो किशोरियों के मौत का मामला दर्ज कराया गया था। दो लड़कियों का शव कहां गया और मामला क्यों दर्ज नहीं कराया गया। ऐसे में दो किशोरियों की मौत का सीबीआई सुराग ढूंढ रही है।
सीबीआई ने ब्रजेश ठाकुर के ननिहाल में की छापेमारी
वारिस नगर थाना क्षेत्र के रोहुआ पश्चिमी गांव स्थित ब्रजेश ठाकुर के ननिहाल में सीबीआई की तीन सदस्यीय टीम ने मंगलवार की शाम छापेमारी की। छापेमारी के दौरान मुजफ्फरपुर प्रात:कमल कार्यालय में पूर्व में कार्यरत उसके चचेरे मामा रामानुज ठाकुर को पूछताछ के लिए थाने पर लाई। फिर मुजफ्फरपुर ले जाने के दौरान उसकी तबीयत बिगड़ती देख पीएचसी में भर्ती कराया गया।