छपरा में मस्जिद के पास एक पटाखा कारोबारी के घर में बम विस्फोट, 5 से ज्यादा लोगो की मौत की आशंका……

जनपथ न्यूज डेस्क
Edited by: राकेश कुमार
24 जुलाई 2022
छपरा: बिहार के छपरा से इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है। छपरा के सारण खैरा थाना क्षेत्र के खोडाईबाग स्थित मस्जिद के पास पटाखा कारोबारी रियाज मियां के घर पर बम का धमाका हुआ है। धमाका इतना जबरदस्त था कि पूरा घर ही क्षतिग्रस्त हो गया है।
इस धमाके में तीन लोगों की मौत हो गई। मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। मलबे को हटाने का काम जारी है। आस पास के लोगों के मकान के मलबे में कई लोग दबे पड़े हैं, जिन्हें निकालने का प्रयास किया जा रहा है। घटना सुबह की बतायी जा रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रियाज मियां के घर में पटाखा बनाने का काम होता था। पटाखा लाकर बेचा करता था साथ ही शादी विवाह के कार्यक्रमों में पटाखा बेचने का काम करता है। ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि उसका घर तक ढह गया। पिछले एक घंटे वहां लगातार विस्फोट हो रहे हैं, जिसके कारण न तो पुलिस और न ही आस पास रहने वाले मकानों के आसपाने जाने की हिम्मत जुटा पा रहे हैं।