जनपथ न्यूज डेस्क, पटना
Edited by: राकेश कुमार
28 जून 2022
वैशाली: बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। लूट, हत्या और छीनतई जैसी घटनाओं को अपराधी आराम से अंजाम देते हैं और आराम से फरार हो जाते हैं, कही न कही ऐसा लगता है मानो बिहार में अब अपराधियों को किसी का डर नही है। ताजा मामला वैशाली जिले का है। मंगलवार को वैशाली जिला में अपराधियों ने दिनदहाड़े साइबर कैफे संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी।जानकारी के मुताबिक, घटना वैशाली के गोरौल थाना के पास स्टेशन रोड की है जहां रुनझुन साइबर कैफे के संचालक को अपराधियों ने गोली मार दी और सभी अपराधी मौके से फरार हो गये। घटना में साइबर कैफे संचालक विकास कुमार सिंह की मृत्यु हो गई। बताया जा रहा है कि कैफे संचालक गोरौल थाना क्षेत्र के चकब्यास गांव का रहने वाला था और स्टेशन रोड में साइबर कैफे चलाता था।
आशंका जताई जा रही है कि विकास कुमार किसी केस में गवाह था। उसी को लेकर उसकी हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी में है। लेकिन घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई है। बताया जा रहा है कि दिनदहाड़े हुए इस घटना के बाद आस-पास के लोगों में दहशत मच गया और लोगों में घटना को लेकर काफी आक्रोश है।
घटना से लोगों में काफी आक्रोश है।