सहरसा खोजरी ग्राम पंचायत मुखिया का अपराधीयो ने गोली मारकर की हत्या…

न्यूज डेस्क/जनपथ न्यूज
Reported By: विकास कुमार, सहरसा
Edited by: राकेश
अप्रैल 8, 2022

सहरसा: बिहार में अपराध लगातार बढ़ता ही जा रहा है और अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। कभी किसी की हत्या, कभी लूट, और कभी अपहरण तो आम बात हो गई है। कही न कही ये बिहार में सुशासन सरकार की विफलता है। ऐसा ही एक मामला बिहार के सहरसा जिले से है। बता दे कि बिहार में एक और मुखिया की हत्या कर दी गई है।अब की बार सहरसा जिले के सौरबाजार प्रखंड के खजूरी पंचायत के मुखिया रंजीत शाह की बदमाशों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया है।

बैजनाथपुर पुलिस शिविर क्षेत्र के हरकुट्टा मुशहरी ढाला के समीप पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने हत्या की घटना को अंजाम दिया है। इस हत्याकांड के बाद इलाके में सनसनी का माहौल है।

सौरबाजार प्रखंड के खजूरी पंचायत के वर्तमान मुखिया की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर मौके से फरार हो गए।

घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। वहीं, घटना से गुस्साए परिजन व ग्रामीणों ने सहरसा-पूर्णिया एनएच-107 बैजनाथपुर चौक पर आगजनी कर सड़क जाम कर दिया है और अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग करते हुए पुलिस प्राशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *