तेजस्वी यादव ने शराबबंदी कानून में संशोधन पर राज्य सरकार पर साधा निशाना, कहा-“सब सिर्फ दिखावा है, इस नए कानून से समाज मे अराजकता बढ़ेगी”……
न्यूज डेस्क/जनपथ न्यूज
Edited by: राकेश कुमार
मार्च 10, 2022
पटना: बिहार में शराबबंदी को लेकर बार-बार विपक्ष के विरोध और सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी को देखते हुए बिहार कैबिनेट से मद्य निषेध एवं उत्पाद संशोधन अधिनियम 2022 को स्वीकृति मिल गई है। इस अधिनियम के तहत शराबबंदी कानून में कुछ बदलाव किये जाएंगे, लेकिन इस बदलाव को भी विपक्ष सही नहीं मान रहा है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शराबबंदी कानून में संशोधन पर राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि “ये सब दिखावा है, मुख्य मुद्दे से भटकाने के लिए ये सब किया जा रहा है। इस नए कानून से समाज में अराजकता और ज्यादा बढ़ेगी।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव विधानसभा के बाहर पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि अब बताइए जो शराब पीकर के आएंगे, वह बताएंगे कि कहां से लाए थे, तो उस पर कार्रवाई होगी और जिसने पी है उसे छोड़ दिया जाएगा। इसको लेकर उन्होंने मजाकिया अंदाज में उदाहरण देते हुए समझाया कि अगर मेरी दुश्मनी किसी पीने वाले से होगी तो पीने वाला मेरा नाम लेकर मुझे फंसा देगा।
नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर चौतरफा हमला बोलते हुए गंभीर आरोप भी लगाए और कहा कि ‘मान लीजिए कोई विधायक हमारे साथ हैं, वे शराब पी करके आए और इनकी तेजस्वी यादव से नहीं बनती है और उन्होंने मेरा नाम दे दिया, तो हम पर कार्रवाई हो जाएगी और इन्हें छोड़ दिया जाएगा। यह बिल्कुल असफल हो चुके हैं और मुख्य मुद्दे से भटकाने की ये रणनीति है, ताकि मुख्य मुद्दे पर कोई बहस नहीं करे’

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *