बिहार के ताजा खबरेंराज्य

387 करोड़ की लागत से दूर होगी शहर में बिजली की समस्या :- बुलो मंडल

राहिल सिद्दीकी/भागलपुर
387 करोड़ की लागत से दूर होगी शहर में बिजली की समस्या :- बुलो मंडल ।
जनपथ न्यूज़ : आज राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा राजद सह सांसद भागलपुर शैलेश कुमार उर्फ़ बुलो मंडल अपने आवासीय कार्यालय में विद्युतीकरण परियोजना के कार्यपालक अभियंता श्री सुनील गावस्कर एवम् सहायक अभियंता श्री रितेश कुमार के साथ बैठक कर वीद्युतीकरण से सम्बंधित विभिन्न मुद्दों पर बातचीत कर क्षेत्र अंतर्गत विभग द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यों का समीक्षा किया , विशेष कर 387 कड़ोर की लागत से I P D S योजना के अंतर्गत 6 नए विद्युत शक्ति उपकेंद्र की स्थापना तथा पूरे शहर में नंगे बिजली के तारों को हटाकर अंडर ग्राउंड तथा कवर तार साथ ही पूरे क्षेत्र में पुराने एवम् जर्जर बिजली के तारों को बदलने की माँग चेंबर ओफ क़ोमर्स के साथ पूरे क्षेत्र वासियों के द्वारा पिछले दिनो की गई थी क्योंकि मूर्ति विषर्जन एवम् जुलूस के दौरान जो ब्लेक आऊट से शहर वासियों को जूझना परता था, साथ ही आए दिन बिजली के तार टूट कर गिरने से दुर्घटना होती है ओर लोगों की जाने जाती है उससे छुटकारा पाने के लिए कवर तार या अंडर ग्राउंड केबलिंग के बिना निजात नहीं मिल सकता है ज्ञात हो की माननीय सांसद केंद्र के विद्युत परामर्श दात्री समिति के सदस्य भी हैं और क्षेत्रवासियो की समस्या को बिगत 12 / 10 / 2018 को बैठक में साथ ही विद्युत एवम् नवीन और नवीनीकरण ऊर्जा राज्य मंत्री ( स्वतंत्र प्रभर ) भारत सरकार राजकुमार सिंह जी से व्यक्तिगत रूप से मिलकर भी अपनी माँगो को मज़बूती से रखने का काम किया था जिसको मंत्री जी ने माननीय सांसद को 2 जनवरी 2019 को पत्र लिखकर मंत्री जी ने माँग को मानते हुए योजना को स्वीकृति दी थी , इस योजना को प्राथमिकता में रखकर जल्द से जल्द धरातल पर उतारने को विभाग को निर्देशित किया है ।

Loading

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button