बिहार के ताजा खबरेंराजनीतिराज्य
370 हटाने पर चिराग ने कहा- जब अकेले BJP की सरकार बनेगी तब खुद ले सकती हैं फैसला

जनपथ न्यूज़:- पटना चिराग पासवान ने धारा 370 पर मंगलवार को बड़ा बयान दे दिया है। चिराग ने सीएम नीतीश कुमार के 370 धारा हटाने के सवाल पर कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी की अपनी नीति है। अगर अकेले बीजेपी सरकार बनाएगी तो वह खुद फैसले लेने के लिए स्वतंत्र होगी। लेकिन एनडीए सरकार में आएगी तो गठबंधन दलों की सहमति को लेकर इन मुद्दों पर काम किया जाएगा।
एक बार फिर बनेगी एनडीए की सरकार
चिराग ने कहा कि भले की कोई कुछ भी कह ले। लेकिन 2019 में भी केंद्र में एनडीए की सरकार बनने वाली हैं। एनडीए के सहयोगी दल के बाद भी कुछ ऐसी पार्टियों की रुझान एनडीए की तरफ दिखा रही हैं। एनडीए में जिसे जोड़ा जा सकता हैं तो हमलोग उनका स्वागत करेंगे।