पटना के विभिन्न इलाकों में मंगलवार को कोरोना के 131 नए मरीज मिले हैं। पीएमसीएच में मंगलवार को 1222 सैंपल की जांच हुई, जिसमें 20 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसमें पीएमसीएच के तीन डॉक्टर डॉ. देवेंद्र प्रसाद, डॉ. समीर सिन्हा और डॉ. प्रशांत कुमार भी शामिल हैं। यह जानकारी प्राचार्य डॉ. विद्यापति चौधरी ने दी। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 49739 हो गई है।

कोरोना के 47665 मरीज ठीक हुए हैं। पटना में अभी कोरोना के 1687 एक्टिव केस हैं। पीएमसीएच में सैंपल की जांच हुई। इसमें सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोविड अस्पताल में 32 मरीज भर्ती हैं। ठीक होने पर दो मरीजों को छुट्टी दी गई है। एम्स में 10 नए मरीज भर्ती हुए हैं। इनमें छह पटना के हैं।

स्वस्थ होने पर हाईकोर्ट के न्यायाधीश समेत चार मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। पटना के तीन समेत छह मरीजों की मौत हुई, जिनमें चार महिलाएं थीं। इधर, पटना एम्स में अबतक 1215 लोगों ने लिया कोरोना ट्रॉयल वैक्सीन लिया है। विधायक संजय चौरसिया ने भी मंगलवार को ट्रायल वैक्सीन लिया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *