सीवान में एक शख्स का मर्डर, मेला घूमने जा रहे दो लोगों को अपराधियों ने मारी गोली
जनपथ न्यूज़ :- इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है सीवान से जहां अपराधियों ने एक शख्स का मर्डर कर दिया है. मेला घूमने जा रहे दो लोगों को अपराधियों ने गोली मार दी है. एक व्यक्ति जख्मी बताया जा रहा है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
पूरी वारदात जिले के सराय ओपी थाना इलाके की है. जहां मटुक छपरा गांव के पास अपराधियों ने दो लोगों को गोली मार दी. जिससे एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी बताया जा रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक वैशाखी गांव के रहने वाले सुमंत साह नाम के व्यक्ति का मर्डर हुआ है.
बताया जा रहा है कि सुमंत अपने दोस्त के साथ मेला देखने जा रहा था. तभी अपराधियों ने इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया. मामले की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
![]()



