साल के पहले दिन व्यवसायी के घर डाका,

राहिल सिद्दीकी/भागलपुर
साल के पहले दिन व्यवसायी के घर डाका,
जनपथ न्यूज़ भागलपुर -नए साल के पहले दिन बेखौफ अपराधियों ने सुरक्षा के तमाम दावों को धता बताते हुए एक व्यवसायी के घर डाका डालकर लाखों के जेवरात लेकर चंपत हो गए। कोतवाली थाना क्षेत्र के मारवाड़ी टोला में देर शाम हथियार से लैश अपराधियों ने व्यवसायी कैलाश संथालिया के घर पहुंचे और हनुमान जी का प्रसाद देने के बहाने घर को खुलवाया। फिर पिस्टल दिखा कर सभी को घर के अंदर बंधक बनाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। अपराधियों ने व्यवसायी की बेटी के साथ घर के अन्य महिलाओं के जेवरात और नगदी लेकर फरार हो गया।घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई। पुलिस के अनुसार पूरी घटना सीसीटीवी में कैद है और जल्द ही फुटेज के आधार पर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।