बिहार के ताजा खबरेंराज्य

शिवहर : भयंकर आंधी-पानी से दर्जनों घायल, एक की मौत

जनपथ न्यूज़:- शिवहर से बड़ी खबर आ रही है. रविवार को आई भयंकर आंधी-पानी से दर्जनों लोग घायल हो गए है. जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार कनुआनी अपने सरबेटी की शादी में आए बैरगनिया के आदमबाग निवासी 50 वर्षिय मनोज सिंह की मृत्यु दिवाल गिरने से हो गई है.
कनुआनी निवासी आसनी सिंह, प्रेम सिंह सहित पांच लोग भी दिवाल में दबकर घायल हो गए हैं. जिसे इलाज के लिए सरोजा सीताराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इधर मथुरापुर में भी दौलत खान उसके पिता नियाजुद्दीन सहित रईस खान भी घर गिरने से घायल हो गए हैं. जिनका इलाज शिवहर पुराना सदर अस्पताल में किया जा रहा है.
कमरौली मे घर मे दबकर एक महिला घायल हो गयी है , स्थिति चिंताजनक बनी हुई है , डाक्टर ने मुज़्ज़फ़रपुर रेफर कर दिया है. आंधी-तूफान ने जिला में भाड़ी तबाही मचाया है.

Loading

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button