बिहार महिला कांग्रेस पूर्व उपाध्यक्ष मंजुबाला पाठक ने बिहार में बढ़ती बेरोज़गारी, स्वास्थ्य और शिक्षा के मामलों पर राज्य सरकार को कठघरे में खड़ा किया।उन्होंने कहाअब जब सारी राज्य सरकारें अपने लोगो को रोजगार उपलब्ध कराने में लगी है।बिहार सरकार को अपराधियों से दो चार होना पड़ रहा है।एक विशेष जाति और संप्रदाय को को निशाना बनाया जा रहा है।जो कि सामाजिक सौहार्द के लिए ठीक नही।सुशाशन बाबू के राज में सिर्फ कुशासन ही फैला है।
उन्होंने लोगो से पूछा कि अब चम्पारण के लोग ही बताएं कि पिछले 15 सालों में यहाँ कितने अस्पताल बनवाएं गए है।कितने डॉक्टर्स का प्रबंध किया गया है।लोगो को जिला अस्पताल या फिर बड़े शहरों की तरफ रुख करना पड़ता है।हॉस्पिटल्स में ना लाइट की व्यवास्था चौकस है और ना दवाइयां मिल रहीं हैं।
स्कूलों की बदहाली से लोग चिंतित है।उनके बच्चों का भविष्य अधर में है।अगर शिक्षकों को सही समय पर वेतन नही दिया जाएगा तो शिक्षा व्यवास्था सुदृढ कैसे होगी
मंजूबाला ने लोगो को चेताते हुए कहा चुनाव पास में हैं।वो लोग चिकनी चुपड़ी बातें करेंगे।उनकी बातों में बिना आये ही आप सही व्यक्ति का चुनाव कीजियेगा।उस व्यक्ति को चुनियेगा जो आपकी सेवा के।लिए सदैव तत्तपर हो।