बिहार के ताजा खबरेंराज्य
शादी की खुशी ,मातम में तब्दील

भागलपुर -विश्यविद्यालय थाना क्षेत्र के परबति मोहल्ला के पास विवाह भवन में तारकेशवर प्रसाद साह की बेटी शादी की तैयारी चल रही थी,परिवार वाले बारात की आने की तैयारी में लगे हुए थे , मूगेर से आज बारात आने वाली थी ,बरातियों की खाने के लिए खाना बनाया जा रहा था कि अचानक गैस सिलेंडर में आग लगने से सिलेंडर फट जाने से पूरा विवाह भवन मलवे में तब्दील हो गया मलवे में दबने से 3 लोग की मृत्यु एवम 12 लोग घायल हो गए,सभी घायलो का इलाज मायागंज अस्पताल में चल रहा है यही परिजन का रो रो कर बुरा हाल है ।यही भागलपुर के विधायक अजित शर्मा मायागंज अस्पताल पहुँच कर घायलों को देख कर परिजन को सांतना दी।
शंकर गैस एजेंसी के मालिक का है विवाह भवन