वीर अब्दुल हमीद को उनके 57वें शहादत दिवस पर किया याद, राजकीय समारोह में दिया गया भावपूर्ण श्रधांजलि….

जनपथ न्यूज डेस्क/पटना
Reported by: रंजीत कुमार
Edited by: राकेश कुमार
10 सितंबर 2022
पटना: भारत और पाकिस्तान के बीच 1965 में हुई जंग के अजेय योद्धा वीर अब्दुल हमीद की 57 वी शहादत दिवस पर आज बिहार सरकार द्वारा राजकीय समारोह के रूप में कृष्णा मेमोरीयल हॉल के प्रांगण में पटना के ज़िलाधिकारी श्रीमान डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह जी के नेतृत्व में भावपूर्ण श्रधांजलि देकर मनाया गया। जिसमें मुख्य रूप से जेडीयू नेता और वीर अब्दुल हमीद फ़ाउंडेशन के संस्थापक और अध्यक्ष अली इमाम भारती, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के एल गुप्ता, राजद के पूर्व कार्यालय प्रभारी चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह, पटना प्रमंडल अध्यक्ष इकवाल आलम अंसारी, प्रधान महासचिव वाचस्पति कुमार उर्फ़ रिंकु यादव, महासचिव विनय कुमार बिट्टू, माहरूम एस शाहिद अंसारी, असग़र भारती, मो०इस्तिखार, मो०सरफ़ुद्दीन ईदरिसी, मो०मोईंन ईदरिसी, सचिव संजय कुमार, डॉक्टर के एन सहाय, सदस्य प्रेम चंद कुमार गुप्ता, प्रियदर्शन कुमार एवं पटना प्रशासन सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्तियों और समाज सेवियों ने हिस्सा लिया।