राहील सिद्दीकी/भागलपुर
भागलपुर -बिहार में शराबबन्दी कानून लागू होने के बावजूद भी लोग बेख़ौफ़ होकर शराब पी रहे हैं ,भागलपुर के उल्टापुल पर एक युवक शराब के नशे में धुत हंगामा करता हुआ दिखा ,युवक ने इस कदर शराब पी रखी थी कि खड़ा भी नही हो पा रहा था, कुछ देर बाद पुलिस वहां पहुँची और युवक को पकड़ कर थाना ले गई ,अब सवाल यह है कि बिहार में पूर्ण रूप से शराबबन्दी कानून लागू होने के बाद भी शहर में शराब कैसे बिक रही है, कहीं ना कहि पुलिस के संरक्षण में शराब कारोबारी अपना कारोबार तो नही कर रहे हैं। विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने भी अपने भाषण में कहा है कि शराबबन्दी कानून पूरी तरह फ़ेल हो चुका है ,शराब माफ़िया पुलिस की मिलीभगत से अपना कारोबार चला रहे हैं।