रात में पप्पू और दिन में तेजस्वी लगते हैं मांझी को अच्छे, आज महागठबंधन की बैठक में होंगे शामिल
जनपथ न्यूज़ : रात के अंधेरे में पप्पू यादव से मुलाकात करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को दिन में तेजस्वी यादव का चेहरा पसंद आता है। जी हां, सोमवार की रात पप्पू यादव से मुलाकात करने वाले जीतन राम मांझी ने एक बार फिर से तेजस्वी यादव की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं। जीतन राम मांझी ने कहा है कि तेजस्वी यादव बिहार का मुख्यमंत्री बनने की क्षमता है।
खुद को महागठबंधन से अलग करने की बात कह चुके जीतन राम मांझी ने कहा है कि फिलहाल वह महागठबंधन के घटक हैं और इस नाते आज होने वाली महागठबंधन की बैठक में शामिल होंगे। मांझी ने कहा है कि उनकी पार्टी अक्टूबर में कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान इस बात पर फैसला लेगी क्यों विधानसभा चुनाव में गठबंधन का स्वरूप क्या हो।
पॉलिटिकल लाइन बदलने में जीतन राम मांझी शुरू से ही माहिर रहे हैं। लोकसभा चुनाव के पहले पाला बदलकर एनडीए से महागठबंधन में आने वाले मांगी को खुद लोकसभा चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा था। चुनाव में हार के बाद तेजस्वी की गैरमौजूदगी पर मांझी ने उन्हें अपरिपक्व करार दिया था लेकिन अब एक बार फिर उनके सुर बदले हैं।