बिहार के ताजा खबरेंराज्य
मोकामा शेल्टर होम से बच्चियों के गायब होने पर बोले तेजस्वी, SC की मॉनिटरिंग के बावजूद ये दु:साहस कौन कर रहा है?

जनपथ न्यूज़ :- नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर सीएम नीतीश पर हमला बोला है. मोकामा शेल्टर होम से बच्चियों के गायब होने पर तेजस्वी यादव ने सरकार पर सवाल उठाए हैं. तेजस्वी यादव ने तो यहां तक कह दिया कि SC की मॉनिटरिंग के बावजूद ये दु:साहस कौन कर रहा है? सीएम को किस बात का डर है?
क्या लिखा ट्वीटर पर तेजस्वी यादव ने
तेजस्वी यादव ने ट्वीटर पर लिखा कि मुज़फ़्फ़रपुर शेल्टर होम की गवाह बची 7 बच्चियों को भी ग़ायब किया गया. सत्ता शीर्ष पर बैठे किस शख़्स को बचाने की साज़िश हो रही है? पीड़ित बच्चियाँ अभी भी क्यों सुरक्षित नहीं है? SC की मॉनिटरिंग के बावजूद ये दु:साहस कौन कर रहा है? सीएम को किस बात का डर है?