मधुबनी। हरलाखी थाना क्षेत्र अन्तर्गत भारत नेपाल सीमा स्थिति गंगौर बार्डर पर तैनात एसएसबी के जवानों ने 1405 बोतल नेपाली शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया है।गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान गोपालपुर गांव निवासी दिलिप कुमार के रुप मे की गयी है। इस संबंध मे निरीक्षक इंदू भुषण कुमार के प्रतिवेदन पर एक प्राथमिकी दर्ज किया गया। मिली जानकारी के अनुसार इंस्पेक्टर को सूचना मिली की काफी संख्या मे तस्कर नेपाल से भारत की सिमा मे प्रवेश कर रहा है । इंस्पेक्टर ने त्वरित कारवाई मे हेड कांस्टेबल पी मार्लिन,मो अशरफ अली,वनलाल थरुंगा,जितेन्द्र कुमार तथा दया शंकर को संयुक्त पार्टी बनाकर सीमा स्तंभ संख्या 289/21 पर तैनात कर दिया जहां पीलर से चार सौ मीटर अन्दर भारत सीमा मे काफी संख्या मे तस्कर को देखते हुए सभी को टार्च दिखाकर रुकने को कहा परन्तु एक तस्कर पकड़ी गई शेष सभी अंधेरा का फायदा उठाते हुए नेपाल सीमा मे भाग गया। इस बावत थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया की एसएसबी के द्वारा सुपुर्द करायी गई शराब को जब्त कर तस्कर को जेल भेज दिया गया है।