भोलेनाथ की शरण में तेजप्रताप, देवघर में करेंगे जलाभिषेक

जनपथ न्यूज़ पटना :- लालू यादव के बड़े लाल भले ही इनदिनों राजनीति में साइलेंट मोड में हैं, लेकिन अपने लूक को लेकर हमेशा चर्चा में रह रहे हैं.
इस बार तेजप्रताप की चर्चा का कारण उनका नया अवतार है. सावन आते ही तेजप्रताप ने भगवान शिव का रुप धरा है. अब खबर यह आ रही है कि सावन की दूसरी सोमवारी को तेजप्रताप देवघर में बाबा बैद्यनाथ की दरबार में हाजिरी लगाएंगे.
जिसके लिए तेजप्रताप पटना से रवाना हो गए हैं. कुछ देर में तेजप्रताप सु्ल्तानगंज पहुंचेंगे, जहां से जल लेकर बाबा बैद्यनाथ का जलाभिषेक करने अपनी टोली के साथ निकलेंगे. जहां से तेजप्रताप देवघर जाएंगे और वहां भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे.
बता दें कि सावन की पहली सोमवारी के दौरान तेजप्रताप पटना स्थित शिव मंदिर में शिव की वेश-भूषा वाला कपड़ा धारण कर पूजा करते नजर आए थे.