पटना, वंचित समाज पार्टी के चुनाव अभियान समिति के चेयरमैन ललित सिंह ने सोमवार को बिहार के सत्ता और विपक्ष पर जमकर सियासी हमला। सिंह ने कहा कि भाजपा की सरकार में जहां भ्रष्टाचार बढ़ा है वहीं कांग्रेस बिहार में नेतृत्वविहीन हो गई लगती है जबकि गरीबों की पार्टी कहने वाली राजद लालू प्रसाद की अनुपस्थिति में बच्चों के हाथ का खिलौना बन गई है।
उन्होंने कहा कि रविवार को अमित शाह की वर्चुअल रैली, राजद के विरोध में थाली पीटना और कांग्रेस का काला गुब्बारे उड़ाना ’तीनों फ्लाॅप ष्षो’ बनकर रह गया। तीनों दलों का शो मजेदार रहा, लेकिन देखने वाला कोई नहीं था।
सिंह ने आगे कहा कि अमित शाह ने जो 8,559 करोड रुपये आपदा प्रबंधन और क्वारंटाइन सेंटर में खर्च करने का दावा कर रहे हैं, उसमें से आधी राशि भाजपा और जदयू के नेताओं द्वारा बंदरबांट कर ली गई है।
इसी तरह पटना के आईजीआईएमएस में छात्रावस बनाने में भी लूट मची है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय यहां छात्रावास में 100 कमरे बनवाने के लिए 10 करोड़ रुपये का आवंटन किया है। इस तरह एक कमरे बनाने में 10 लाख रुपये खर्च होने वाले है। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि यह छात्रावास बन रहा है या लग्जरी होटल बन रहा है।
वंचित समाज पार्टी के नेता सिंह ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को यह बताना चाहिए भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए भाजपा क्या कदम उठा रही है। सिंह ने कहा कि कांग्रेस बिहार में नेतृत्वविहीन हो चुकी है, यहीं कारण है कि बिहार के सभी कार्यक्रम और निर्णय दिल्ली में तय हो रहे हैं।
[11:45 am, 08/06/2020] Politicl Lallan Jee: प्रेस रिलीज
——————————————————–
सुपर फ्लॉप रहा शो…….ललित मोहन सिंह
वंचित समाज पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ललित मोहन सिंह ने भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय गृह मंत्री की वर्चुअल रैली पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए का शंखनाद सुपर फ्लॉप साबित हुआ है। अपनी बात कहते हुए वीएसपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी की वर्चुअल रैली बिहार की जनता के लिए एक मनोरंजक कार्यक्रम से अधिक कुछ नहीं था। उन्होंने कहा कि इस नाटक में तीन नाट्य मंडली जनता का मनोरंजन करने की कोशिश कर रही थी। एक ओर जहां भाजपा हजार किलोमीटर की दूरी से जनता से जुड़ने का नाटक कर रही थी वहीं राजद थाली बजाकर इस नाटक में म्यूजिशियन की भूमिका में थी। कांग्रेस के पास बिहार में करने के लिए कुछ खास है नहीं, फिर भी अतिथि कलाकार की भूमिका निभाते हुए कांग्रेस ने भी जमीन से उपर उठ आसमान में गुब्बारा उड़ाकर इपनी हैसियत का प्रदर्शन किया।
शाह जी , राजनीति रियल होती है वर्चुअल नहीं! लेकिन बीजेपी का चाल चरित्र और चेहरा चूंकि रियल नहीं है इसलिए इनका कार्यक्रम भी आभासी होने लगा । सत्ता से दूर रहने के कारण राजद की स्थिति वैसे भी थाली और छाती पीटने से अधिक की है नहीं। और, कांग्रेस के बारे में पूरी दुनिया जानती है कि ये जमीन पर अब कहीं नहीं हैं, लिहाजा इनका राजनीतिक प्रदर्शन भी अब आसमानी ही रह गया । कांग्रेस को ती अब बिहार में लालू के बच्चे भी तवज्जो नहीं देते।
भाजपा को बिहार में अपनी राजनीतिक जमीन का अहसास नहीं है। इस बात को तस्दीक करता अमित शाह का बयान है। शाह जी, आप कोरोना के मद्देनजर ही बिहार में मचे लूट की जानकारी अगर इकट्ठा कर लेते तो आप शर्म से जमीन में समा जाते। आंकड़ों के आधार पर बिहार के विकास को लेकर आपका बयान हास्यस्पद है। आपकी ही पार्टी के मंत्री हैं बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय। ये 10 करोड़ रूपया में पटना के प्रतिष्ठित आईजीआईएमएस अस्पताल मे 100 कमरे का हॉस्टल बनवा रहे हैं। अर्थात 10 लाख रुपये में एक कमरा। मान्यवर, ये 5 स्टार होटल बन रहा है या हॉस्टल ? वंचित समाज पार्टी यह जानना चाहती है कि इस 10 करोड़ रुपया में भाजपा को कितना अंशदान मिला और पाण्डेय जी को कितना? वैसे भी राष्ट्रीय स्तर पर आपकी पार्टी ने पूरे देश की अर्थव्यवस्था को कुछ घरानो की अर्थव्यवस्था में तब्दील कर दिया है।
कुल मिलाकर रविवार का शो जसपाल भट्टी का फ्लॉप शो के बराबर था, जिसमें सुनने समझने के लिए कुछ खास नहीं, बस जनता के लिए मनोरंजन ही मनोरंजन था ।