भागलपुर उपमहापौर राजेश वर्मा आपके वार्ड

राहिल सिद्दीकी/भागलपुर
जनपथ न्यूज़ भागलपुर : उपमहापौर राजेश वर्मा आपके वार्ड ‘ अभियान के तहत मिले शिकायतों पर वार्ड 42 स्थित अलीगंज गंगटी जाकर जनता की समस्या को जाना .विगत कई वर्षों से पक्की सड़क एवं नाले के नहीं होने के कारण यहाँ के स्थानीय वासियों को प्रतिदिन असुविधा का सामना करना पड़ता है. उपमहापौर राजेश वर्मा ने योजना शाखा प्रभारी से बात कर वस्तु स्थिति से अवगत कराया गया,उपमहापौर ने कहा कि जल्द ही रोड एवं नाले निर्माण का कार्य आरम्भ कराया जाएगा।वही दूसरी तरफ विगत 4 दिनों से शहर में पानी की भारी क़िल्लत होने गई.जिसको देखते हुए, पैन इंडिया के अधिकारियों के साथ बरारी वाटर वर्क्स का निरीक्षण किया एवं जलापूर्ति के निदान के लिए वाटर वर्क्स से आधे किमी० दूर पिपली धाम में जेसीबी की मदद से तेजी से पाइप बिछाने का कार्य कर जलापूर्ति की व्यवस्था की जा रही है,आने वाले 2 दिनों के अंदर इस कार्य के पूर्ण होते ही जल संकट की समस्या से शहरवासियों को निजात मिल जाएगी.