बिहार के ताजा खबरेंराज्य

बीजेपी ने अनुच्छेद 370 पर छोड़ी नीतीश की परवाह, पार्टी ने कार्यकर्ताओं को जश्न मनाने का दिया आदेश

जनपथ न्यूज़ पटना :- जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 और आर्टिकल 35A हटाए जाने के 24 घंटे बाद बिहार बीजेपी ने अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं को जश्न मनाने का आदेश दे दिया है। बिहार में जेडीयू के साथ सरकार चला रही बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता अब तक अनुच्छेद 370 हटाए जाने का जश्न नहीं मना रहे थे लेकिन अब उन्हें हरी झंडी मिल गई है।
अनुच्छेद 370 को हटाए जाने का जश्न मनाने का यह आदेश बीजेपी ने बहुत सोच समझ कर अपने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को दिया है। दरअसल बीजेपी नेतृत्व को इस बात का अहसास हो गया है कि केंद्र सरकार के फैसले का हर तरफ स्वागत हो रहा है लिहाजा अब जेडीयू और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विरोध की परवाह किए बगैर बीजेपी ने जश्न की तैयारी शुरू कर दी है।
बीजेपी प्रदेश कार्यालय में मंगलवार यानि आज शाम मंत्री नंद किशोर यादव और मंगल पांडे प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे, जिसके बाद बीजेपी कार्यालय में जश्न का सिलसिला शुरू होगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि एक साथ सरकार चला रहे जेडीयू और बीजेपी के संबंधों में अनुच्छेद 370 को हटाए जाने का जश्न क्या असर डालता है। हालांकि जश्न के दौरान विवादित नारेबाजी और स्लोगन पर पूरी तरह से रोक रहेगी.

Loading

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button