बिहार में नियोजित शिक्षक कर रहे हैं जूता पॉलिश, नहीं मिल रहा है वेतन
राज्य सरकार से नाराज चल रहे टीईटी एसटीईटी उतीर्ण शिक्षकों ने अनोखे अंदाज में सरकार के खिलाफ नाराजगी जताई है. नालंदा जिले में नियोजित शिक्षक संघ के सदस्यों ने सड़क पर जूता पॉलिश करते हुए विरोध जताया है. सड़क पर प्रदर्शन कर रहे शिक्षक वेतन सरकार से भुगतान की मांग कर रहे हैं.
मामला बिहार शरीफ के अस्पताल चौक का है. सड़क पर टीईटी एसटीईटी उतीर्ण शिक्षक बूट पॉलिश करते हुए नजर आ रहे हैं. सड़क पर सरकार के खिलाफ इस अनोखे अंदाज में विरोध प्रदर्शन कर रहे शिक्षक अपने 4 महीने से बकाया वेतन की मांग कर रहे हैं.
नाराज शिक्षकों का कहना है कि पिछले 4 महीने से उनको सरकार ने वेतन नहीं दिया है. वेतन भुगतान नहीं होने से परिवार चलाने में भी परेशानी हो रही है. वेतन भुगतान नहीं होने से भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. नियोजित शिक्षक कई बार जिला शिक्षा पदाधिकारी से गुहार लगा चुके हैं. सीएम नीतीश कुमार ने ईद से पहले ही वेतन भुगतान का आदेश दिया था लेकिन इसके बावजूद भी अब तक आवंटन नहीं किया गया है.