बिहार के ताजा खबरेंराज्य
बिहार में ‘खादी’ से परेशान ‘खाकी’, पुलिस हेडक्वार्टर ने सिफारिश कराने वाले पुलिसकर्मियों को दी चेतावनी

जनपथ न्यूज़ पटना :- पुलिसवालों के ट्रांसफर में सिफारिश से परेशान पुलिस विभाग ने तबादले को लेकर सख्त निर्देश जारी किए हैं. निर्देशों के मुताबिक किसी भी राजनीतिक सिफारिश को पुलिस मुख्यालय ने आपत्तिजनक बताया है और निर्देश जारी किया है कि अगर कोई पुलिसवाला अपने तबादले के लिए सिफारिश करवाता है पुलिस मुख्यालय उससे स्पष्टीकरण पूछेगा.
सिफारिशों से नाराज पुलिस मुख्यालय ने ट्रांसफर में सिफारिश कराने वाले पुलिसकर्मियों के सर्विस बुक में इस बात का उल्लेख करने का फैसला लिया है. उधर अब पुलिसवालों की पत्नियां भी सीधे मुख्यालय में पति के तबादले के लिए आवेदन नहीं दे पाएंगी.
पुलिसवालों की पत्नियां भी अब पति के तबादले के लिए आवेदन नियंत्री पदाधिकारी को ही दे सकेंगी.