बिहार के ताजा खबरेंराज्य

फ्रेंड्स फॉरएवर ग्रुप के तले होली मिलन समारोह।

फ्रेंड्स फॉरएवर ग्रुप के तले होली मिलन समारोह।
जनपथ न्यूज़ :- पटना। फ्रेंड्स फॉरएवर ग्रुप द्वारा राजधानी पटना के गोला रोड कृष्ण मणि विला में संगीतमय  होली का भव्‍य आयोजन किया गया। इस फ्रेंड्स फॉरएवर ग्रुप के अध्‍यक्ष ने कहा कि होली भारत की बहुरंगी संस्‍कृति का प्रतीक है। यहां अलग – अलग धर्मावलंबियों और जाति समाज के अंदर आयी विसंगतियों को विजय पाने के लिए रंग बिरंगी होली का आयोजन किया गया। इसमें आज फ्रेंड्स फॉरएवर ग्रुप ने पर्यावरण को ध्‍यान में रखकर संगीतमय फूलों की होली का आयोजन भी किया गया। इसमें सभी समाज के लोगों ने भाग लिया।
उन्‍होंने कहा कि इन दिनों केमिकल की वजह से लोगों में कई तरह की बीमारियां होती हैं। इससे बचने के लिए फ्रेंड्स फॉरएवर ग्रुप ने सांकेतिक तौर पर फूलों की होली के जरिये एक संदेश दिया है। हम लोगों से अपील करते हैं कि वे होली के पर्व को भाईचारा के साथ मनायें और अपनी भावनाओं का सकारात्‍मक प्रदर्शन करें। और ध्‍यान रखें कि किसी का नुकसान नहीं हो। साथ ही पर्यावरण को भी नुकसान होने से बचाने का संकल्‍प लें। उन्‍होंने कहा कि गुलाल होली का प्रतीक है, इसलिए यहां अपनी बहुरंगी संस्‍कृति को ध्‍यान में रखकर हर्बल गुलाल भी लोगों ने एक दूसरे को लगाए और आपसी भाईचारे का परिचय दिया । इस अवसर पर सुप्रिया भगत कपिल भगत मालती सिन्हा एन के सिन्हा पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता श्री उपेंद्र प्रसाद एवं वीणा कुमारी जायसवाल के साथ साथ रजनी, मोनिका, अमित सौरभ, पूर्णिमा , नेहा जायसवाल और संजय जायसवाल उपस्थित थे ।

Loading

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button