फंदे से लटका मिला छात्र, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका

राहिल सिद्दीकी/भागलपुर
फंदे से लटका मिला छात्र, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका
जनपथ न्यूज़ : भागलपुर के तिलकामांझी थाना क्षेत्र के स्टेट बैंक के पीछे एसएस कॉलोनी में 12 वीं कक्षा के छात्र तौकीर हसन का शव संदिग्ध परिस्थिति में निजी लॉज के कमरे में फंदे से लटका मिला है। मृतक छात्र तौकीर हसन खगड़िया जिला के बेलदौर स्थित चोड़ली गांव के रहने वाले पूर्व सरपंच तनवीर हसन का बेटा है और अगस्त 2017 से भागलपुर तिलकामांझी थाना क्षेत्र के पुनीता देवी के मकान में किराए पर रह कर पढ़ाई करता था।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच कर मृतक छात्र के परिजनों को सूचना दी। तौकीर के दोस्तों ने बताया की प्रेम प्रसंग में घटना को अंजाम दिया गया है। मामले का पता तब चला जब मृतक छात्र के दोस्त अलोक और शिवम मिलने के लिए लॉज पहुंचे जहां उसका कमरा अंदर से बंद था काफी देर तक गेट पीटने के बाद और मोबाइल में रिंग होने के बाद जब फोन रिसीव नहीं किया तो बाद में मकान मालिक ने कमरे के पीछे बने खिड़की से झांक कर देखा तो तौकीर फंदे में लटका मिला।वही मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है।