बिहार के ताजा खबरेंराजनीति

पूर्व मंत्री विद्यासागर निषाद के अंतिम यात्रा में शामिल हुए वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी

बिहार सरकार के पूर्व मंत्री विद्यासागर निषाद आज पंच तत्‍व में विलीन हो गए। इससे पहले आज खगड़िया जिला स्थित उनके पैतृक गांव उसरी में उनकी अंतिम यात्रा में विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी भी शामिल हुए और उन्‍होंने उनके पार्थिव शरीर को कंधा भी दिया। साथ ही मुकेश सहनी ने पूर्व मंत्री के निधन पर गहरा शोक संवेदना व्‍यक्‍त की। बता दें कि उनका निधन मंगलवार को पटना के जनक दुलारी हॉस्पिटल हनुमान नगर में हो गया था।

उन्होंने कहा कि विद्यासागर निषाद का निधन मल्लाह समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने हमेशा इस समाज के हक और हुक़ूक़ के लिए संघर्ष किया। उनके द्वारा किये गए कार्यों को समाज के हित में आगे बढ़ाने की जिम्‍मेवारी अब हमारी है। उनके जाने इस हमारे समाज में एक राजनीतिक शून्यता आयी है। वे हमारे लिए अनुकरणीय रहे हैं। हम दिंल की गहराईयों से शोक व्यक्त करते हैं और ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए कामना करते हैं।  

सहनी ने कहा कि जो सपना उन्‍होंने देखा था, खास करके निषाद समुदाय के लिए उसे हमलोग आने वाले समय में पूरा करेंगे। जिस समुदाय को कोई पूछने वाला नहीं था, वे उनलोगों के मान सम्मान के लिए हमेशा खड़े रहे। हमलोग भी पूरा कोशिश करेंगे की हमलोग भी उनके बताये हुए रास्ते पर चले। अर्थी को कन्धा देने के लिए मुकेश सहनी के साथ राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष भूषण चौधरी भी उपस्थित थे। 

विकासशील इंसान पार्टी 

Loading

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button