भागलपुर जिला अंतर्गत सनहोला के बैरिया चक निवासी मो रफीक ने अपने ही पुत्र इस्तेखार की तीन लाख रुपया दे कर हत्या करा दी ,वही मृतक की पत्नी बीबी मुस्तरी के बयान पर चार लोगों को अभियुक्त बनाया गया था जिसमे कहलगांव Dsp दिलनवाज अहमद के नेतृत्व में वैज्ञानिक अनुसंधान कर मृतक के पिता के साथ हत्या करने वाले सुपारी किलर को गिरफ़्तार किया गया ,वही हत्या में उपयोग किया गया चाकू ओर खून से सना कपड़ा भी बरामद किया गया ।