नीतीश व सुमो ने मंत्रियों के साथ लिया री डी थियेटर का आनंद

जनपथ न्यूज़ :- कैबिनेट की बैठक के बाद आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ पटना जू पहुंचे। वहां उन्होंने नवनिर्मित री डी थियेटर में जानवरों के जीवन से जुड़ी फिल्मों का आनंद लिया। सिनेमा देखने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बहुत ही अच्छी पहल है। इस थियेटर में जानवरों के जीवन और उनके क्रियाकलाप को पर्दे पर दिखाया जा रहा है। इससे हमें उनके जीवन के सभी पहलुओं की पूरी जानकारी मिल रही है। अब यहां आने वाले दर्शकों खासकर बच्चों को जानवरों के साथ-साथ उनके जीवन का पूरा इतिहास जानने को मिलेगा। छह मार्च को उद्यान में 11 करोड़ की लागत से 150 लोगों के बैठने की क्षमता वाले अत्याधुनिक तकनीक से निर्मित वातानुकूलित री डी थियेटर का शुभारंभ किया गया था। इस थियेटर में अभी केवल जीव एवं चिड़ियों की फिल्में दिखायी जा रहीं हैं लेकिन आने वाले समय में जानवरों के इतिहास पर बनी फिल्में भी दिखाई जाएंगी।