*तेजस्वी 2023 में बनेंगे सीएम,जदयू को नहीं जुट रहा जवाब*

जनपथ न्यूज डेस्क, पटना
Reported by: गौतम सुमन गर्जना, भागलपुर
Edited by: राकेश कुमार
1 अक्टूबर 2022

भागलपुर/पटना : राजद अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने ऐलान कर दिया है कि 2022 खत्म होने के बाद 2023 में तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री बन सकते हैं। राजद अध्यक्ष ने यहां तक कह दिया है कि हमें लगता है कि 2022 बीतने के बाद 2023 में नीतीश देश की लड़ाई लड़ेंगे और बिहार के भविष्य की लड़ाई तेजस्वी यादव के हाथ में सौंप देंगे। जगदानंद के बयान के बाद राजद के वरिष्ठ व विधायक भाई वीरेन्द्र ने भी डंके की चोट पर कहा है कि नीतीश कुमार खुद तेजस्वी यादव की ताजपोशी कर केंद्र की राजनीति करेंगे। तेजस्वी यादव की ताजपोशी पर जदयू की तरफ से भी सहमति बन चुकी है। यानि अगले साल तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री बन जायेंगे। एक तरफ राजद के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव को सीएम बनाने का ऐलान कर रहे है, वही दूसरी तरफ नीतीश कुमार की 43 विधायकों वाली पार्टी के नेता को जवाब देने में पसीने छूट रहे हैं। पार्टी का कोई भी नेता साफ-साफ बोलने से बच रहा है यानि सहयोगी दल राजद के सामने जदयू नेताओं और मंत्रियों की घिग्धी बंध गई है।

*बिहार तेजस्वी का इंतजार कर रहा* : राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने दिल्ली में ये बातें कही हैं। उन्होंने गुरूवार को कहा था कि देश नीतीश का इंतजार कर रहा है और बिहार तेजस्वी का इंतजार कर रहा है। मीडिया ने उनसे दोबारा पूछा कि क्या सीएम पद सौंप देंगे नीतीश तो जगदानंद सिंह ने कहा कि- और क्या, प्रशासनिक ओहदा तो वही है न। हमारी कार्यपालिका की शक्ति मुख्यमंत्री में निहित है। मुख्यमंत्री ही अपने राज्य को आगे ले जाने का जिम्मेवार व्यक्ति होता है। देश इंतजार कर रहा है नीतीश का और बिहार इंतजार कर रहा है तेजस्वी का।

*जवाब देने में छूट रहे पसीने* : तेजस्वी यादव की तरफ से राजद के प्रदेश अध्यक्ष ने खुल्लमखुल्ला ऐलान कर दिया, दूसरी तरफ जदयू नेताओं को जवाब देने में पसीने छूट रहे हैं। क्या बड़ा क्या छोटा….किसी नेता में साफ-साफ बोलने या फिर जगदानंद सिंह की बात को काटने का सामर्थ्य नहीं है। जगदानंद सिंह के बयान के बाद जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने बहुत नपे तुले शब्दों में तंज कसा था। उन्होंने कहा कि जगदा बाबू का बयान उस पिता के एक्शन की तरह है, जो किसी अनहोनी के भय से अपने बेटा या बेटी की शादी जैसे-तैसे निपटा लेना चाहता है।

*राजद के आगे जदयू नेताओं ने टेके घुटने*
शुक्रवार को जब जनपथ न्यूज की ओर से जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह से इस मुद्दे पर सवाल पूछा तो वे प्रदेश अध्यक्ष की तरफ सवाल को टाल कर निकलने में ही अपनी भलाई समझी। आखिर यह कठिन सवाल जो था….

जदयू के प्रदेश अध्यक्ष के जब जगदानंद सिंह से जुड़ा सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हम इस तरह के बयानों की नोटिस नही लेते हैं। हर चीज पर बयान दें यह जरूरी नहीं। हम नोटिस नही लेते यानि नोटिस नहीं लेने की बात कर वे भी तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री बनने की बात को टालते दिखे। नीतीश कैबिनेट में जदयू कोटे के मंत्रियों की भी हालत खराब है। जवाब देने में मंत्रियों को भी भारी परेशानी है। एक तरफ कुआं है तो दूसरी तरफ खाई। ऐसे में बेचारे मंत्री कहें तो क्या….. भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी से जब तेजस्वी की ताजपोशी करने के राजद नेताओं के बयान पर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि किसी के व्यक्तिगत विचार और बेतुके बयान पर रिएक्ट करने की जरूरत नहीं है. यानि यह भी साफ-साफ बोलने से बचते दिखे।

Loading