नवादा : गिरिराज सिंह का पत्ता कटा ! लोजपा अध्यक्ष पशुपति पारस ने कह दी ये बड़ी बात

जनपथ न्यूज़ :- लोकसभा चुनाव को लेकर गहमागहमी तेज हो गई है और उम्मीदवारों को लेकर भी सस्पेंस से पर्दा हटने लगा है. ऐसे में एक बड़ी खबर आ रही है कि नवादा सांसद व भाजपा के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह का पत्ता कट गया है. लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष पशुपतिनाथ पारस ने साफ़ साफ़ कह दिया है कि नवादा सीट भाजपा नही बल्कि लोजपा के खाते में आ गया है. उन्होंने कहा कि 18 मार्च से पहले एनडीए की सीटों और उम्मीदवारों की हो घोषणा हो जाएगी.
नवादा लोकसभा सीट को लेकर लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने स्पष्ट किया है कि ये सीट अब लोजपा के पाले में है. पारस ने दिल्ली में न्यूज 18 से कहा कि 18 मार्च से पहले एनडीए की सीटों और उम्मीदवारों की हो घोषणा हो जाएगी. उन्होंने कहा कि हमारे कोटे की 6 सीटें मिली हैं और हमें मुंगेर के बदले नवादा सीट मिली है. उन्होंने कहा कि हम 40 सीट और उम्मीदवार का ऐलान एक साथ करेंगे. पारस ने कहा कि एलजेपी अपने उम्मीदवारों की जल्द घोषणा कर देती लेकिन जेडीयू और बीजेपी के बीच बात अब भी चल रही है.
लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष पशुपति नाथ पारस ने समस्तीपुर सीट को लेकर कहा कि हम समस्तीपुर सीट क्यों बदलेंगे. महज सोशल मीडिया के जरिए गलत अफवाह उड़ाया जा रहा है. समस्तीपुर सीट पर रामचंद्र पासवान और जमुई सीट पर चिराग पासवान ही उम्मीदवार रहेंगे, बाकी 4 सीटों पर उम्मीदवारों का फैसला पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक में किया जाएगा. हाजीपुर सीट को लेकर पारस ने कहा कि आलाकमान का जो फैसला होगा वह स्वीकार्य होगा.
गौरतलब है कि पिछले काफी दिनों से भाजपा के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह बिहार की नवादा सीट को लेकर सस्पेंस चल रहा था, हालांकि अभी तक एनडीए में उम्मीदवारों को लेकर कोई ठोस निर्णय नही लिया गया है. परन्तु लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष पशुपति नाथ पारस ने कहा है कि नवादा से इस बार भाजपा के जगह लोजपा के उम्मीदवार बनाए जायेंगे. वहीं बिहार की नवादा सीट से बीजेपी के गिरिराज की जगह लोजपा की वीणा देवी एनडीए की उम्मीदवार बनने की भी चर्चा चल रही है.