नरकटियागंज प्रखंड अंतर्गत परोरहा गांव में दंगल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य

आज दिनांक 02/12/2020 को नरकटियागंज प्रखंड अंतर्गत परोरहा गांव में दंगल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर बाबु धाम ट्रस्ट के संस्थापक व भारत सरकार के पूर्व सचिव एपी पाठक को आमंत्रित किया गया था। परन्तु दिल्ली में आवश्यक कार्य पड़ जाने के कारण श्री पाठक की अनुपस्थिति में उनके निर्देशानुसार बाबु धाम ट्रस्ट के समर्पित कार्यकर्ताओं के साथ संयोजक सानी साहेब दंगल प्रतियोगिता में उपस्थित रहें।
श्री पाठक के निर्देशानुसार बाबु धाम ट्रस्ट के बैनर तले कार्यकर्ताओं ने सभी पहलवानों से मिलकर सभी का ढाढस बढ़ाया।
बाबु धाम ट्रस्ट ने चंपारण में खेलों के विकास के लिए बहुत काम किया है। आर्थिक रूप से पिछड़े पहलवानों को सबलता प्रदान किया हैं।
चंपारण में बहुत से खेल प्रतियोगिता कराया जिसमे दंगल मुख्य रूप से शामिल हैं।
बाबु धाम ट्रस्ट के संस्थापक श्री एपी पाठक ने बताया कि जिले के सुदूर गांवों में भी ट्रस्ट ने बहुत से खेलों का आयोजन किया है चाहे थरुहट का आदिवासी इलाका हो या कोई रिहायशी इलाका।
ट्रस्ट ने आज के दंगल प्रतियोगिता में आयोजकों को भी हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया।
ट्रस्ट के क्रीड़ा पे प्रति सजगता देख लोगों में हर्ष का माहौल था।
इस अवसर पर ट्रस्ट के मीडिया कोऑर्डिनेटर अमीश मिश्रा ने बताया कि बाबु धाम ट्रस्ट जल्द ही खेलों को बढ़ावा देने के लिए नरकटियागंज प्रखंड में एक व्यापक स्तर पर कार्यकर्म चलाएगी।
साथ ही सरकार ऑर वरीय पदाधिकारियों से वार्ता कर नरकटियागंज में एक अच्छा स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा।
आज इस दंगल प्रतियोगिता के सुअवसर पर अशोक तिवारी, मुन्ना मिश्रा, शशि भूषण मिश्रा, विक्रम यादव ,अशोक मिश्रा ऑर अन्य कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।