जनपथ न्यूज डेस्क
Reported by: गौतम सुमन गर्जना, भागलपुर
Edited by: राकेश कुमार
www.janpathnews.com
8 अक्टूबर 2022
भागलपुर : दीपावली व छठ महापर्व पर रेलवे तीन पूजा स्पेशल ट्रेन चलायेगी। ये तीनों ट्रेन दिल्ली-भागलपुर के बीच दोनों दिशाओं में चलेगी। भागलपुर समेत बांका, मुंगेर व लखीसराय जिले में बाहरी राज्यों से लौटने वालों को राहत मिलेगी। दिल्ली से आने वाली ट्रेनों में कंफर्म टिकट मिल नहीं रहा है और तत्काल टिकट भी कुछ ही सेकेंड में फुल जा रहा है।
पूजा स्पेशल ट्रेन-1: ट्रेन नंबर 04058/04057 दिल्ली-भागलपुर-दिल्ली स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन चलेगी। यह ट्रेन दिल्ली से 23 व 26 अक्तूबर को रवाना होगी, जबकि भागलपुर से दिल्ली के लिए 24 व 27 अक्तूबर को रवाना होगी। इसमें 22 कोच होगी। एसी, स्लीपर और जनरल तीनों क्लास की बोगियों रहेंगी। यह ट्रेन दिल्ली से सुबह 9 बजे रवाना होगी और रात 01 बजे पटना पहुंचेगी। इसके अगले दिन सुबह 5.27 बजे जमालपुर, सुबह 06 बजे सुल्तानगंज और सुबह 07 बजे भागलपुर पहुंचेगी।
भागलपुर से दिल्ली : भागलपुर से यह ट्रेन सुबह 09.45 बजे रवाना होगी। सुल्तानगंज सुबह 10.20 बजे और जमालपुर 11 बजे पहुंचेगी। पटना पहुंचने का समय दिन में 2.30 बजे है। भागलपुर से किउल के बीच यह ट्रेन अभयपुर में भी रुकेगी। दिल्ली से भागलपुर 22 घंटे और भागलपुर से दिल्ली की दूरी 21 घंटे में तय करेगी।
पूजा स्पेशल ट्रेन-2 : ट्रेन नंबर 04034/04033 दिल्ली-भागलपुर-दिल्ली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी। यह ट्रेन दिल्ली से 21 व 25 अक्टूबर को चलेगी जबकि भागलपुर से 22 और 26 अक्तूबर को चलेगी। यह 24 कोच की ट्रेन होगी और इसमें भी जेनरल, स्लीपर और एसी तीनों श्रेणी की बोगियां रहेगी। यह ट्रेन भी दिल्ली से सुबह 9 बजे रवाना होगी और इसके अगले दिन सुबह 07 बजे भागलपुर पहुंचेगी। भागलपुर से सुबह 09.45 बजे रवाना होगी और दिल्ली अगले दिन सुबह 06.45 बजे पहुंचेगी।
पूजा स्पेशल ट्रेन-3 : ट्रेन नंबर 04064/04063 दिल्ली-भागलपुर-दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन चलेगी. यह ट्रेन दिल्ली से 22 अक्तूबर व भागलपुर से 23 अक्तूबर को रवाना होगी। इस ट्रेन में भी 24 कोच होगी, लेकिन इसमें सभी 22 कोच जेनरल क्लास की होगी। यह ट्रेन भी दिल्ली से सुबह 09 बजे रवाना होगी और इसके अगले दिन सुबह 07 बजे भागलपुर पहुंचेगी। भागलपुर से सुबह 09.45 बजे रवाना होगी और दिल्ली अगले दिन 06.45 बजे पहुंचेगी।