तेजस्वी यादव का पीएम मोदी पर निशाना, पूछा- नीतीश जी का DNA रिपोर्ट बताने आ रहे हैं बिहार?

जनपथ न्यूज़ :- PATNA : बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने एनडीए की संकल्प रैली पर निशाना साधते हए पीएम मोदी से सवाल किया कि क्या वो नीतीश जी का डीएनए रिपोर्ट सार्वजनिक करने आ रहे हैं? उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट किये और पीएम मोदी और नीतीश कुमार पर जम कर तीर चलाये। उन्होंने कहा “कल पटना में PM मोदी जी बिहार के CM नीतीश कुमार की चर्चित DNA रिपोर्ट सार्वजनिक करेंगे। नीतीश जी ने स्वयं सहित 1 करोड़ बिहारवासियों के बाल और नाख़ून कटवाकर एक ट्रेन भरकर PMO भेजी थी। मोदी जी बतायेंगे नीतीश जी ने उनकी थाली क्यों खींची थी?2013 मे उनके नाम पर गठबंधन क्यों तोड़ा था?”
तेजस्वी यादव यहीं नहीं रुके। उन्होंने दनादन एक के बाद एक कई ट्वीट किये। उन्होंने कहा “मोदी जी, बिहार में शहीदों की चिता ठंडी भी नहीं हुई।एक शहीद का पार्थिव शरीर भी बिहार नहीं आया है और आप अपनी निम्नस्तरीय राजनीति चमकाने बिहार की महान धरती पर आए है। बिहारी बहुत जागरूक है वो आपकी लफ़्फ़ाज़ी और जुमलेबाज़ी में फँसने वाले नहीं है।आपके पूर्व के वादों का क्या हुआ?” उन्होंने पुरानी घोषणाओं की याद दिलाते हुए पीएम पर निशाना साधा “मोदी जी बिहार की पावन धरा पर बिहारवासी आप द्वारा 2014-15 में किए गए वादों और घोषणाओं का हिसाब माँग रहे है। केंद्र और राज्य में आपकी सरकार है।” राज्य के क़ानून व्यवस्था पर भी निशाना साधते हुए उन्होंने पूछा “मोदी जी, आपकी सरकार है लेकिन अभी भी रामराज्य नहीं है। अपराध, बला’त्कार व भ्रष्टाचार चरम पर है।मंत्री बला’त्कार में लिप्त है।