तेजस्वी के ‘दिल की बात’ सुशील मोदी को लगी कड़वी, राजद नेता की योग्यता पर डिप्टी सीएम ने उठाया सवाल

जनपथ न्यूज़ पटना :- बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने राजद और विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा है. सुशील मोदी ने तेजस्वी के ‘दिल की बात’ पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर तेजस्वी विधानसभा में तथ्यों के साथ दमदार तरीके से अपनी बात रखते तो आज उन्हें फेसबुक की मदद से दिल की बात कहने की जरुरत नहीं पड़ती.
तेजस्वी पर निशाना साधते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि उन्हें बिहार के तेज विकास दर नहीं दिखाई देती. इस दौरान उप मुख्यमंत्री ने राजद शासनकाल के दौरान खुले चरवाहा विद्यालय पर भी सवाल उठाए.
तेजस्वी की योग्यता पर सवाल उठाते हुए सुशील मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद के पुत्र होने की वजह से उन्हें विधानसभा में विरोधी दल के नेता का पद मिल गया. तेजस्वी यादव की लापरवाही पर सवाल खड़ा करते हुए सुशील मोदी ने कहा कि अब आरजेडी की सहयोगी पार्टियां भी गठबंधन का नया नेता चुनने की बात कह रही हैं.