बिहार

जद(यू) की सदस्यता ग्रहण किया जीकेसी के युवा सचिव पंकज सिन्हा*

जनपथ न्यूज डेस्क, पटना

Reported by: जितेन्द्र कुमार सिन्हा
Edited by: राकेश कुमार
15 अक्टूबर, 2022

janpathnews

श्रम एवं तकनीकी प्रकोष्ठ जद (यू) के प्रदेश महासचिव वंदना सिन्हा ने शुक्रवार को जद (यू ) के राष्ट्रीय सचिव राजीव रंजन प्रसाद और जदयू के युवा पूर्व प्रदेश सचिव पियूष श्रीवास्तव के उपस्थिति में जीकेसी के पटना जिला युवा सचिव पंकज सिन्हा को *सक्रीय सदस्य* की सदस्यता दिलायी।

पंकज सिन्हा एक युवा समाजिक कार्यकर्ता है और इन्होंने जीकेसी स्तर से लेकर समाज के निचली स्तर तक काम कर रहे है। इन्होंने युवा प्रकोष्ठ के माध्यम से स्लम बस्तियों के छात्रों के बीच जाकर उन्हें सहयोग किया है।

जदयू की सक्रिय सदस्यता ग्रहण करने पर पंकज सिन्हा के युवा समाजिक कार्यकर्ताओं और कायस्थ परिवारों में खुशी की लहर है। उन्हें सदस्यता ग्रहण करने के लिए लोग बधाई दे रहे है।

पंकज सिन्हा ने जीकेसी के युवा प्रकोष्ठ में अपनी सक्रियता के संबंध जानकारी देते हुए कहा कि जीकेसी के साथ, अब जदयू के कार्यों को भी तेज गति से आगे बढ़ाना है और हमेशा सक्रिय रहना है।

Loading

Related Articles

Back to top button