“हाई-जंप इंवेट के लिए पैरों में सही फिट होने वाले जूते भी एशियन गेम्स के पहले मुझे नहीं मिल पाए.”
“लेकिन गेम तो खेलना ही था, सो काम चलाऊ जूतों में मैंने वो खेल खेला और देश के लिए गोल्ड जीत कर लाई”
इंडोनेशिया के जकार्ता में चल रहे एशियन गेम्स में हिस्सा ले रही स्वप्ना बर्मन ने बीबीसी से ख़ास बातचीत में अपना दर्द साझा किया.
इस बार के एशियन गेम्स के हेप्टाथलॉन में पहली बार स्वप्ना बर्मन ने भारत को गोल्ड दिलाया.
हेप्टाथलॉन में सात इवेंट रहते हैं – 100 मीटर हर्डल, हाई जंप, शॉट पुट, लॉन्ग जंप, 200 मीटर, जेवलिन थ्रो, 800 मीटर.