बिहार के ताजा खबरेंराजनीतिराज्य

गिरिराज सिंह को बीजेपी MLC की सलाह, नाटक बंद कर बेगूसराय से लड़े चुनाव

जनपथ न्यूज़ :- बीजेपी के फायरब्रांड नेता और केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) को लेकर बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. बता दें कि सोमवार को गिरिराज सिंह ने लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर अपना दर्द बयान किया था. जिसके बाद बीजेपी एमएलसी रजनीश कुमार (MLC Rajnish Kumar) ने गिरिराज सिंह को माया समेटने की सलाह दे डाली.
गिरिराज सिंह के बयान के बाद रजनीश ने ट्वीट कर कहा कि गिरिराज सिंह को अपना माया समेट कर नाटक बंद कर देना चाहिए, और बेगूसराय आकर चुनाव लड़ने की तैयारी करनी चाहिए.

दरअसल, नवादा सीट लोजपा के खाते में जाने से केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह नाराज हो गए हैं. उन्होंने चुनाव नहीं लड़ने के संकेत दिये हैं. जाहिर है कि गिरिराज सिंह अभी नवादा से सांसद हैं. लेकिन अब नवादा लोकसभा सीट से एलजेपी सांसद वीणा देवी चुनाव लड़ने जा रही हैं. सीटों के फैसले में नवादा सीट एलजेपी के खाते में चली गई है.
गिरिराज सिंह ने अपनी इस बात से केन्द्रीय नेतृत्व को अवगत भी करा दिया है. उनकी नाराजगी इस बात को लेकर है कि किसी केन्द्रीय मंत्री की सीट नहीं बदली गयी है. सिर्फ उनकी सीट बदली जा रही है.
पिछली बार वे बेगूसराय से चुनाव लड़ना चाहते थे तो उन्हें नवादा भेज दिया गया. अब वे नवादा के जनप्रतिनिधि हैं और वहां से फिर चुनाव लड़ना चाहते हैं तो नवादा लोजपा को दे दिया गया. हालांकि पार्टी के वरीय नेता के अनुसार गिरिराज सिंह की कोई नाराजगी नहीं है.

Loading

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button