गर्मी छुट्टी ख़त्म होने के बाद भी “मॉर्निंग शिफ्ट” में चलेंगे स्कूल

जनपथ न्यूज़:- बिहार के सारे सरकारी विद्यालय गर्मी छुट्टी के अवकाश के बाद भी दिन के शिफ्ट में चलेंगे। बिहार सरकार ने इस सम्बन्ध में निर्देश कर दिया है। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन ने बिहार के सारे DEO को इस सम्बन्ध में चिट्ठी भेजा है। आरके महाजन ने अपने निर्देश में बोला है कि गर्मी छुट्टी के अवकाश के बाद भी सारे विद्यालयों को 30 जून तक दिन के शिफ्ट में चलाया जाए।
आरके महाजन ने अपने चिट्ठी में ये उल्लेख किया है कि बिहार में अभी चिलचिलाती गर्मी पड़ रही है। इसे ध्यान में रखते हुए सारे DEO अपने-अपने जिलों के प्राथमिक से लेकर उच्च ,माध्यमिक स्तर के स्कूलों को दिन के शिफी में संचालित करवाएं। विद्यालयों का संचालन सवेरे 6 से 10.30 बजे तक किया जाएगा। विद्यालयों में पेयजल और ORS का घोल रखने को बोला गया है।