जनपथ न्यूज़ डेस्क
21 नवंबर 2024
नरकटियागंज विधानसभा के डुमरिया पंचायत के वार्ड 1 में एक दलित परिवार के घर में अगलगी से उक्त परिवार को काफी क्षति उठानी पड़ी। घर में बहुत सारे सामान और कपड़े जल गए। बाद में ग्रामीणों के मदद से आग पर काबू पा लिया गया।
इसकी सूचना जैसे ही बाबु धाम ट्रस्ट के संस्थापक तथा भारत सरकार में वरिष्ठ नौकरशाह रहे एपी पाठक की मिली तो उन्होंने तुरंत अपने बाबु धाम ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं को पीड़ित परिवार के घर भेजा, एपी पाठक द्वारा संचालित बाबु धाम ट्रस्ट ने पीड़ित परिवार से मिलकर स्थिति का जायजा लिया। साथ ही आर्थिक और खाने पीने के समान तथा कपड़े व कम्बल पीड़ित परिवार को दिया गया।
एपी पाठक के निर्देश पर ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं ने पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता दिलवाने हेतु भी ब्लॉक लेवल पर प्रयास शुरू कर दिया है।
आपको बताते चलें कि एपी पाठक शुरू से ही चंपारण में प्राकृतिक आपदाओं और महामारी यथा बाढ़,अगलगी , कोरोना में अपने बाबु धाम ट्रस्ट के माध्यम से लोगों के सेवा में बढ़चढकर हिस्सा लिए है।
चाहे हाल के दिनों में जोगापट्टी प्रखंड के कुछ गांवों में अगलगी हो अथवा हाल में कई नदियों के किनारे बसे गांवों में बाढ़ की विभीषिका,हर समय पर एपी पाठक ने अपने ट्रस्ट के माध्यम से पीड़ित परिवारों के घर तक राशन,कपड़े और जरूरी सुविधाएं मुहैया कराया है। साथ ही सरकारी मदद दिलवाने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों से संवाद स्थापित किया है।
पिछले कोरोना महामारी में एपी पाठक ने राष्ट्रीय स्तर पर अपने ट्रस्ट के माध्यम से सेंस्टाइजेशन कार्यक्रम चलवाया था जिसमें सार्वजनिक स्थलों,अन्य जरुरी और महत्वपूर्ण जगहों पर पूरे बिहार प्रांत और देश के कई चिन्हित स्थलों पर सेंसिटाइजेशन कार्य करवाया था।
साथ ही चंपारण में लाखों मास्क,दवा, लॉकडाउन में लगभग 50 हजार लोगों तक पक्का भोजन,कई हजार परिवारों तक राशन और अन्य सामग्री मुहैया कराया था।
जब मीडिया ने एपी पाठक ने बात किया तो उन्होंने बताया कि नरकटियागंज विधानसभा उनके हृदय में बसता है और गरीब और जरूरतमंद लोगों की सेवा से उनको सुकून मिलता है,इसलिए उनके निर्देश पर ट्रस्ट ने अगलगी से पीड़ित परिवार की अविलंब मदद किया।