बिहार के ताजा खबरेंराज्य

एकंगरसराय में पेयजल के लिए मचा हाहाकार

जनपथ न्यूज़:- एकंगरसराय। एकंगरसराय बाजार में पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है। लोग एक-एक बूंद जल को तरस रहे हैं। लेकिन लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के अधिकारी पूरी तरह निद्रा में हैं। एकंगरसराय में वर्षो पूर्व बना पानी टंकी किसी काम का नहीं। इस टंकी से एकंगरसराय के लगभग डेढ़ हजार से ज्यादा घरों का कनेक्शन है लेकिन वर्तमान समय में सौ घरों में भी पानी नहीं पहुंच पा रहा है। पानी क्यों नही पहुंच रहा है, इसमें क्या बाधा है और उसका निराकरण कैसे होगा? इन तमाम बातों से विभाग को कोई मतलब नहीं। इतना ही नहीं लगभग दो माह पूर्व ही एकंगरसराय के कई वार्डो में कुल छह बोरिग का टेंडर पास हुआ। लेकिन दो माह बीतने को है अभी तक कहीं कार्य शुरू नही हुआ। वहीं एक्सटेंशन के तौर पर महादेव स्थान के निकट एक अलग से बोरिग कराया गया है। लेकिन न तो उसमें मोटर डाला गया है और न ही एक्सटेंशन योजना के तहत वंचित मुहल्लों में पाइप बिछाने का कार्य प्रारम्भ हुआ है। पूरे एकंगरसराय में पानी की इस कदर दिक्कत है कि लोगों का आपा अब जबाव देने की स्थिति में है। एकंगरसराय में पेयजल कमी की भयावहता को देखते हुए कई जन प्रतिनिधियों ने इसकी शिकायत विभाग के आलाधिकारी से की है। शिकायत करने वालों में जिला जदयू के पूर्व अध्यक्ष सियाशरण ठाकुर, प्रखंड जदयू अध्यक्ष सह प्रखंड प्रमुख मनोरमा देवी , एकंगरसराय पंचायत के मुखिया सरिता देवी शामिल हैं।

Loading

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button