जनपथ न्यूज डेस्क/पटना
Reported & Edited by: राकेश कुमार
www. janpathnews.com
21 अक्टूबर 2022
पटना: सीएम नीतीश बिहार के स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में लोगों को आज बड़ा तोहफा दिया है। आज पटना के ज्ञान भवन में सीएम नीतीश कुमार ने
बक्सर और बेगूसराय जिले को आज मेडिकल कॉलेज की सौगात दी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज 1030 करोड़ की लागत से बक्सर और बेगूसराय में मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का शिलान्यास किया। मौके पर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद थे। बता दे कि आज नव चयनित 𝟵𝟰𝟲𝟵 स्वास्थ्य
कर्मियों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिवाली का तोहफा दिया है। पटना में आयोजित समारोह में सीएम ने इन्हें अपने हाथ से नियुक्ति पत्र दिया।
बता दे कि बेगूसराय में 515 करोड़ की लागत से राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय और अस्पताल बनेगा और 515 करोड़ की लागत से ही बक्सर में बनने वाले राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय और अस्पताल का भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज शिलान्यास किया।
बताते चले कि आज सीएम नीतीश कुमार ने बिहार में डिजिटल हेल्थ योजना की शुरुआत की। डिजिटल हेल्थ योजना की शुरुआत होने से गरीब लोगों को निःशुल्क बेहतर इलाज हो सकेगा।