जनपथ न्यूज डेस्क/पटना

Edited by: राकेश कुमार
14 अक्टूबर 2022

ताजा खबर जहानाबाद जिले से सामने आई है, जिसमें निगरानी विभाग की टीम ने काको के सीओ दिनेश प्रसाद को जहानाबाद स्थित गांधी नगर मोहल्ले में एक लाख रुपये घूस की रकम लेते हुए गिरफ्तार किया है। बता दे कि काको सीओ दिनेश प्रसाद जमीन की दाखिल खारिज के नाम पर एक लाख घूस की रकम ले रहे थे।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ओएना गांव के रहने वाले राहुल कुमार ने बताया कि मेरा एक बीघा जमीन का दाखिल खारिज करने के एवज में वह हमसे एक लाख रुपये की मांग कर रहे थे, जिसको लेकर पिछले वह कई महीनों से हमें दौड़ा रहे थे। इन बातों से परेशान होकर हमने इसकी सूचना निगरानी विभाग को दी और तब यह जाकर बड़ी कार्रवाई हुई है। सीओ को गिरफ्तार कर लिया गया है और इसे पटना ले जाया जा रहा है। बताते चले कि इन दिनों जमीन की दाखिल खारिज के नाम पर घूस लेने का खेल चल रहा है।

 258 total views,  3 views today