जनपथ न्यूज डेस्क
Reported/Edited by: राकेश कुमार
15 अप्रैल 2024
पटना: लोकआस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ शांतिपूर्ण तरीके से आज संपन्न हो गया। व्रती वीणा कुमारी जयसवाल अपने आवास के छत पर पूजा किया और भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया। उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के लिए व्रती सरकारी वकील वीणा कुमारी जयसवाल प्रात:काल से ही अपने ही आवास के छत पर बने घाट की ओर डाला के साथ रवाना हो गई और घंटों भगवान सूर्य के उगने का इंतजार जल में खड़े होकर किया। सूर्य की लालिमा देखते ही व्रती वीणा कुमारी जयसवाल एवं श्रद्धालुओं के चेहरे पर प्रसन्नता झलकने लगी।
वीणा कुमारी जयसवाल ने पटना के कंकड़बाग स्थित अपने आवास पर उदीयमान भगवान भास्कर की पूजा अर्चना कर उन्हें अर्घ्य देकर परिवार की सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। वीणा कुमारी जयसवाल के साथ-साथ परिवार के सदस्यों और कई श्रद्धालुओं ने उदीयमान भगवान भास्कर को अर्ध्य दिया।
चैती छठ पर्व के चौथे दिन व्रती वीणा कुमारी जयसवाल द्वारा उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के समय डॉ ए.के. जयसवाल, डॉक्टर रीता चौधरी, श्याम हॉस्पिटल के निदेशक अशोक चौधरी, राधेश्याम गुप्ता, राजेंद्र प्रसाद राजू, रतन कुमार, जनपथ न्यूज़ के संपादक राकेश कुमार, पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता श्री उपेंद्र प्रसाद, डॉक्टर राकेश कुमार, पल्लवी रंजन, प्रियंका रंजन, प्रिया रंजन, रजनीश रंजन, सरोज कुमारी, जितेंद्र कुमार सिन्हा, पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता राजीव रंजन, पूर्व डीजीपी आशीष रंजन सिन्हा , पटना उच्च न्यायालय की अधिवक्ता अनीता सिन्हा, पूनम सिन्हा, मीनू कुमारी, सब इंस्पेक्टर खुशबु कुमारी, वाणी सिंह, अरविंद कुमार सिंह, डॉ प्रीति कुमारी, संगीता पटेल,सब इंस्पेक्टर पूजा कुमारी एवं अन्य लोग उपस्थित थे
आज सोमवार को छठव्रती वीणा कुमारी जयसवाल सुबह उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के बाद प्रसाद ग्रहण की और प्रसाद ग्रहण करने के साथ ही उनके 36 घंटे का निर्जला उपवास सम्पन्न हो गया।