जनपथ न्यूज डेस्क
रिपोर्ट: राकेश कुमार
12 अक्टूबर 2023

बिहार में बक्सर के पास बुधवार की रात आनंद विहार टर्मिनल से चलकर कामाख्या जाने वाली गाड़ी संख्या 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की खबर है। मिली जानकारी के अनुसार जैसे ही यह ट्रेन बक्सर से खुलकर रघुनाथपुर पहुंची थी वैसे ही ट्रेन की कई बोगियां पटरी से उतर गई। घटनास्थल की ओर जिला प्रशासन और पुलिस की टीम रवाना हुई। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने ट्रेन के डिब्बों में फंसे लोगों को बाहर निकालना शुरू कर दिया। इस समय प्रशासन की रेस्क्यू टीमें ट्रेन के कोच से निकालने में जुटी हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस 09.35 बजे बिहार के बक्सर में रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास पैंट्री कार समेत पांच बोगी एक-एक कर बेपटरी हो गए। इनमें से एक बोगी पलट गई। सूचना से रेल प्रशासन में खलबली मच गई। प्रशासन द्वारा सभी निजी अस्पतालों से अनुरोध किया गया है कि किसी भी आपातकालीन स्थिति के लिए अपने स्टॉफ और डॉक्टरों तैयार रखें। मिली जानकारी के मुताबिक ट्रेन हादसे में चार लोगों की मौत हुई हैं और करीब 100 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

ट्रेन हादसे के बाद हेल्पलाइन नंबर जारी
ट्रेन हादसे के बाद हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। समाचार एजेंसी एएनआई ने कहा कि आनंद विहार टर्मिनल से कामाख्या जा रही ट्रेन संख्या 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे रात 21.35 बजे दानापुर मंडल के रघुनाथपुर स्टेशन के पास पटरी से उतर गए। हादसे के बाद हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं।
पीएनबीई- 9771449971
डीएनआर- 8905697493
एआरए- 8306182542
सीओएमएल सीएनएल- 7759070004

Loading