जनपथ न्यूज़ डेस्क
जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना
21 जून 2023

पटना के रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के कृष्णचंद्र नगर जकरियापुर रोड नंबर -2 कृष्णा निकेतन स्कूल के पास से प्रशांत कुमार श्रीवास्तव की मोटर साइकिल 13 जून को चोरी हो गई थी। प्रशांत कुमार श्रीवास्तव ने चोरी हुई मोटर साइकिल की विवरणी के साथ रामकृष्ण नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज उसी दिन करा दिया था। उक्त जानकारी पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता दीपक अभिषेक ने दी।

उन्होंने बताया कि प्रशांत कुमार श्रीवास्तव अपने मित्र के घर कृष्णचंद्र नगर जकरियापुर रोड नंबर -2 गया था और मोटर साइकिल लगाकर मित्र से मिलने घर में चला गया था। जब मित्र से मिलकर वापस आया तो उसने अपना मोटर साइकिल जहां लगाया था वहां पर लगा हुआ नहीं पाया। उसने वहां पर आस पास मोटर साइकिल की खोज की, लोगों से पूछा लेकिन मोटर साइकिल का कोई पता नहीं चला। तब जाकर उसने थाना में लिखित आवेदन दिया।

दीपक अभिषेक ने बताया कि एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी थाना द्वारा कोई पहल नहीं किया गया है और स्थिति यथावत बनी हुई है।

Loading

You missed