जनपथ न्यूज़ डेस्क
जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना
21 जून 2023

पटना: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बुधवार को पटना स्थित लेडी स्टीफेन्सन हॉल प्रांगण में अयोजित किया गया “योग शिविर”। उक्त जानकारी धनंजय प्रसाद ने दी। उन्होंने बताया कि कालेडी स्टीफेन्सन हॉल की मैनेजमेंट कमिटी द्वारा अयोजित इस विशेष शिविर में, योग शिविर मुंगेर के योग प्रशिक्षक एवं होमोपैथ चिकित्सक निशांत ज्ञान केसरी ने उपस्थित लोगों को योगासन कराया। निशांत ज्ञान केसरी ने विभिन्न योगासन से संबंधित लोगों के सवालों के जवाब विस्तार रुप दिया।

धनंजय प्रसाद ने बताया कि योग शिविर में, हॉल की मैनेजमेंट कमिटी की अध्यक्ष मायालाल, उपाध्यक्ष डॉ पूनम चौधरी, सचिव जयंतीलाल, कोषाध्यक्ष आशा त्रिपाठी के अलावा बिहार काउंसिल ऑफ वुमेन की कई सदस्या शामिल थी। हॉल के सेक्रेटरी जयंती लाल ने बताया कि उत्साहपूर्वक लोग योग शिविर में शामिल हुए और कार्यक्रम का संचालन सिलसिले वार हुआ। योग शिविर में लोग योग करते हुए उत्साहित देखे गए।

जयंती लाल ने यह भी बताया कि योगासन के उपरांत हॉल के मैनेजमेंट कमिटी द्वारा योग शिविर में शामिल सभी लोगों के लिए अल्पाहार की व्यवस्था भी किया गया था। धनंजय प्रसाद ने बताया कि योग शिविर 50 लोग शामिल थे।

Loading

You missed