जनपथ न्यूज डेस्क
Edited by: राकेश कुमार
www.janpathnews.com
19 दिसंबर 2022

कतर में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मुकाबले में अर्जेंटिना और फ्रांस के बीच मैच काफी रोमांचक रहा। फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में अर्जेंटीना की टीम पेनल्टी शूटआउट में डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस को 4-2 से हराकर 36 साल बाद विश्व चैंपियन बनी।

मेसी ने मैच के 23वें मिनट में गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। 36वें मिनट में डि मारिया ने गोल कर फ्रांस पर 2-0 की बढ़त बनाई। मैच के 80वें और फिर 82वें मिनट में एमबापे ने दो लगातार गोल कर मैच में फ्रांस को 2-2 की बराबरी कराई। एक्स्ट्रा टाइम में मेसी और एमबापे ने 1-1 गोल किया और स्कोर फिर से 3-3 पर आ गया।

एक्स्ट्रा टाइम में भी मैच का नतीजा नहीं निकल पाने के बाद
मुकाबले का नतीजा पेनल्टी शूटआउट में निकाला गया जहां अर्जेंटीना ने फ्रांस की टीम को 4-2 से हराया।

1994 और 2006 के बाद तीसरी बार फीफा वर्ल्ड कप फाइनल का नतीजा पेनल्टी शूटआउट से निकला।

Loading